अररिया : नगर स्थित ठाकुर बाड़ी प्रांगण में पतंजलि योग पीठ की बैठक आयोजित की गयी। जिसकी अध्यक्षता प्रो. कमल नारायण यादव ने की। बैठक में जिले के सभी प्रखंड अध्यक्ष एवं पदाधिकारी उपस्थित थे। बैठक में देश को स्वस्थ और सुंदर बनाने के लिए योग एवं प्राणायाम को आवश्यक बताया गया। बैठक में निरोगी भारत बनाने के लिए 15 मई तक जिले के 218 पंचायतों में पंचायत समिति का गठन करने का निर्णय लिया गया जिसमें पंचायत संयोजक, महिला पंचायत संयोजक, पंचायत सह संयोजक, महामंत्री, पंचायत मंत्री, पंचायत युवा भारत एवं पंचायत संरक्षक बनाये जायेंगे। वहीं 15 जुलाई को 16 वर्ष से से कम तथा 16 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के योग साधकों के बीच योग आसन प्रतियोगिता जिला स्तर पर आयोजित करने का भी निर्णय लिया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान आने वाले को 5100, द्वितीय 2100 तथा तृतीय को 1100 रूपये दिये जायेंगे। जिले से चयनित तीन तीन उम्मीदवारों की प्रतियोगिता राज्य स्तर पर 20 जुलाई को आयोजित की जायेगी। राज्य में प्रथम आने वाले को 25000, द्वितीय को 11000 एवं तृतीय को 5100 रूपये दिये जायेंगे। राज्य से चयनित तीन प्रतिभागियों को केंद्र स्तर पर 4 अगस्त को हरिद्वार में प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी। बैठक में जिला उपाध्यक्ष रामलखन राम, महासचिव शंकर आनंद, प्रखंड अध्यक्ष जगत नारायण दास, सरयू प्रसाद सिंह, रामानंद सिंह, नवल किशोर सिंह, अरूण कुमार मंडल, गुलाब चंद्र विश्वास, रामनाथ गुप्ता, महिला प्रभारी शांति देवी, योग शिक्षक श्याम सुंदर शर्मा, विद्यानंद जी महाराज, विवेकानंद यादव, देवनारायण भगत आदि उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment