Saturday, March 12, 2011

पंचायत चुनाव: पगडंडियों पर उड़ने लगी धूल


अररिया : विधानसभा चुनाव के बाद एक बार फिर गांव की पगडंडियों पर से धूल उड़नी शुरू हो गयी है। इस बार मौका है पंचायत आम चुनाव का। एक साथ हो रहे छह पदों के चुनाव को लेकर गांव की राजनीति गर्म हो उठी है। खासकर इनकम वाले पद जिला परिषद सदस्य व मुखिया की कुर्सी पाने वालों का मेला लगने लगा है। पंचायत समिति सदस्य के लिए भी भीड़ कम नहीं है। सरपंच, वार्ड पंच व वार्ड सदस्य के लिए अधिक लोग ध्यान नहीं दे रहे है। जिले के 218 पंचायत में चुनाव की तैयारी जोरो पर है। अररिया में कुल नौ चरणों में चुनाव होने है जिसमें कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड के लिए नामांकन खत्म हो चुका है। इन दोनों प्रखंडों में संवीक्षा व नाम वापसी के बाद चुनाव प्रचार में अचानक गति आ गयी है। जबकि फारबिसगंज, पलासी व भरगामा में नामांकन प्रक्रिया जारी है। नौ चरणो में सर्वप्रथम कुर्साकाटा प्रखंड के लिए 20 अप्रैल को मतदान होगा। जबकि सिकटी में 24 अप्रैल, भरगामा 27 अप्रैल पलासी 30 अप्रैल, जोकीहाट 3 मई, नरपतगंज 6 मई, अररिया में 9 मई, फारबिसगंज में 12 मई तथा रानीगंज प्रखंड में 15 मई को मतदान होगा। कुर्साकाटा व सिकटी प्रखंड में कुछ पार्टी नेता भी मैदान में है जिस कारण चुनाव काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है। खर्च सीमा के मामले में आयोग ने पहले ही साफ कर दिया है। जिला परिषद सदस्य पद के उम्मीदवार 50 हजार रूपये तक चुनाव के प्रचार प्रचार में खर्च कर सकते है। जबकि मुखिया व सरपंच 25-25 हजार, पंसस 20 हजार तथा वार्ड सदस्य व पंच 10-10 हजार रूपये प्रचार में खर्च करेंगे। इस संबंध में सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार की माने तो निर्धारित राशि से अधिक खर्च करने वाले अभ्यर्थी पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी। जिला परिषद सदस्य की संख्या तो मात्र तीस है। लेकिन नामांकन को काफी भीड़ दिख रही है। कुर्साकाटा के क्षेत्र संख्या 13 से 17 प्रत्याशी तथा 14 से 09 प्रत्याशी मैदान में रह गये है। सिकटी प्रखंड के क्षेत्र संख्या 15 व 16 का तो नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पायेगी। पलासी प्रखंड क्षेत्र के क्षेत्र संख्या 25,26 व 27 से नामांकन करने वालों की भीड़ नहीं दिख रही है। पलासी प्रखंड के लिए नामांकन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च निर्धारित की गयी है।

0 comments:

Post a Comment