Tuesday, March 8, 2011

एसएसबी ने जब्त किया दो लाख का चाइनीज संतरा


फारबिसगंज(अररिया) : तस्करों पर लगातार नकेल कसने में बथनाहा एसएसबी 24 वीं बटालियन को लगातार सफलता मिल रही है। नेपाल से जोगबनी के रास्ते तस्करी कर फारबिसगंज लाये जा रहे दो लाख रूपये से अधिक का चाइनीज संतरा के साथ दो लोगों को एसएसबी ने बथनाहा चौक पर सोमवार की रात दबोचा है। जानकारी अनुसार 33 बैग में भरे चाइनीज संतरा को फारबिसगंज सब्जी मंडी पहुंचाने ले जाया जा रहा था जिसे एसएसबी अधिकारी ने गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ लिया। बथनाहा स्थित एसएसबी 24 वीं बटालियन कमांडेंट एकेसी सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया चीन से नेपाल में आयातित संतरा चोरी छिपे भारतीय बाजार में भेजा जा रहा है। जब्त 759 किग्रा चाइनीज संतरे की कीमत करीब दो लाख दस हजार रूपये बताया गया है। संतरा ले जा रहे टेम्पो बीआर 38 सी/9215 तथा चालक एवं सहायक मो. जावेद तथा अजय कुमार पासवान को गिरफ्तर कर लिया गया। जब्त संतरा वाहन तथा पकड़े गये दोनों युवकों को फारबिसगंज कस्टम के हवाले कर दिया गया है। कमांडेंट के अनुसार तस्करी का संतरा रवींद्र मुंशी नामक व्यक्ति का है।

0 comments:

Post a Comment