Monday, March 7, 2011

ग्यारह केंद्रों पर आज से होगी इंटर परीक्षा


अररिया : बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा ली जाने वाली वर्ष 2011 की इंटरमीडिएट की परीक्षा मंगलवार से जिले के 11 केंद्रों पर आरंभ होगी। शांतिपूर्ण एवं कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन के लिए डीएम एम. सरवणन व एसपी गरिमा मल्लिक द्वारा संयुक्तादेश जारी किया गया है। कदाचार मुक्त परीक्षा संचालन की सारी जवाबदेही दोनों एसडीओ व डीईओ को सौंपी गई है। सभी ग्यारह परीक्षा केन्द्रों पर स्टेटिक दंडाधिकारी के अलावा छात्राओं वाले परीक्षा केंद्र पर अलग से महिला अधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है। महिला कालेज में महिला पर्यवेक्षिका मंजू कुमारी, आजाद एकेडमी में मीरा कुमारी, ग‌र्ल्स हाई स्कूल में रंजना वर्मा, थाना मवि फार. में मीना कुमारी व ग‌र्ल्स मिड्ल स्कूल फार. में नमीता कुमारी सुपरवाइजर को महिला अधिकारी के रूप में प्रतिनियुक्त किया गया है। जबकि अररिया अनुमंडल मुख्यालय में ईएम चन्द्र प्रकाश व फारबिसगंज के लिए ईएम शोभा रानी को फ्लाईग गार्ड के के रूप में प्राधिकृत किया गया है। वहीं अररिया में देवेन्द्र राम तथा फारबिसगंज के मकेश्वर पासवान व संजय कुमार को गश्ती दल सह प्रश्न पत्र प्रभारी बनाया गया है। परीक्षा के दौरान छात्रों के साथ-साथ वीक्षकों को मोबाइल प्रयोग को भी रोक दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment