Tuesday, March 8, 2011

अभियान के बाद भी नहीं सुधरी व्यवस्था


कुसियारगांव, (अररिया) : एक बार फिर सदर अस्पताल में व्याप्त कुव्यवस्था उजागर हो गई है। डीएम द्वारा पिछले 10 दिन से जारी आपरेशन अस्पताल भी असफल साबित हो गये। मंगलवार की शाम जब पूर्णिया प्रमंडलीय आयुक्त ब्रजेश मेहरोत्रा निरीक्षण करने पहुंचे तो अस्पताल में व्याप्त गंदगी व रोशनी की चरमरायी व्यवस्था देख विफर उठे। उन्होंने सुधार लाने अन्यथा आउटसोर्सिग वाले का कांटेक्ट समाप्त करने की चेतावनी दी। उन्होंने डीएम को 50-50 केवी के दो ट्रांसफार्मर खरीदने का निर्देश दिया। उन्होंने प्रत्येक शौचालय में एक-एक सफाई कर्मी प्रतिनियुक्त करने का भी निर्देश दिया। भवन परिसर व शौचालय में फैली गंदगी को देख उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाई। श्री मेहरोत्रा सर्जिकल व आसीयू कक्ष का भी नरीक्षण किया। श्री मेहरोत्रा ने डीएम को परिसर में भवन तक पहुंच पथ शीघ्र निर्माण कराने का निर्देश दिया। उल्लेखनीय है कि डीएम एम. सरवणन पिछले 10-15 दिनों से अस्पतालों की व्यवस्था में सुधार के लिए आपरेशन अस्पताल अभियान छेड़ रखा था। बावजूद कर्मियों की कार्यशैली में सुधार नहीं आ पाया। निरीक्षण के बाद आयुक्त ने परिसर में अपने हाथों से वृक्षारोपण किया। इस मौके पर डीएम एम. सरवणन, एसमी गरिमा मल्लिक, सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, एसडीपीओ मो. कासिम, आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment