Thursday, March 10, 2011

प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के लिए मिलेगा ऋण: डीडीएम


अररिया : राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक के सौजन्य से महिला विकास संस्था के तत्वावधान में ग‌र्ल्स आइडियल एकेडमी प्रागंण में कौशल विकास प्रशिक्षण कार्यक्रम बुधवार को शुरू हुआ। 90 दिवसीय प्रशिक्षण का उद्घाटन नाबार्ड के डीडीएम एसके झा ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर श्री झा ने कहा कि सभी प्रशिक्षित महिलाओं को रोजगार के लिए ऋण दिया जायेगा। नाबार्ड के डीडीएम श्री झा ने कहा कि 90 दिन के बाद प्रशिक्षण सह उत्पादन केन्द्र स्थापित करने का प्रयास किया जायेगा। श्री झा ने कहा कि नाबार्ड महिलाओं को हर संभव सहायता देगी। वहीं एसबीआई के एलबीओ मो. अशफाक आलम ने सभी प्रतिभागियों से मन लगाकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की अपील की। इस अवसर पर संस्था की सचिव रूमाना शाहीन ने भी विचार व्यक्त किये। मौके पर आदर्श महिला एवं बाल विकास संस्थान के सचिव रिजवान प्रवीण, एसबीआई के नक्की अहमद, नगमा अख्तर, शवा आदि मौजूद थे। मंच संचालन एकेडमी के निदेशक एमए मुजीब ने किया।

0 comments:

Post a Comment