Thursday, March 10, 2011

मांगों को लेकर जदयू किसान प्रकोष्ठ का धरना


अररिया : सोलह सूत्री मांगों के समर्थन में गुरूवार को जदयू किसान प्रकोष्ठ सह जेपी विचार मंच के सदस्यों ने कोर्ट रेलवे स्टेशन पर धरना का दिया। धरना के उपरांत सदस्यों ने मांगों का एक ज्ञापन डीआरएम के माध्यम से रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष को प्रेषित कर त्वरित कार्रवाई की मांग की है। धरना का नेतृत्व मंच के अध्यक्ष नसीम अहमद गाजी ने व संचालन रमेश सिंह ने किया। अध्यक्ष को प्रेषित पत्र में सदस्यों ने कहा है कि यदि आगामी 15 मार्च तक उनकी मांगों पर गंभीरता पूर्वक विचार नहीं किया गया तो वे लोग रेल चक्का जाम के लिए विवश होंगे। धरना पर बैठे सदस्यों ने कहा कि नये बजट में सीमांचल में रेल कार्यक्रम की जिस प्रकार उपेक्षा की गयी है उससे प्रतीत होता है कि रेल मंत्री क्षेत्रवाद की राजनीति कर रही है। इस अवसर पर विद्यानंद विहायुत, अशोक कुमार राय, संतोष कुमार साह, दिलीप कुमार विश्वास आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment