Monday, March 7, 2011

महिला पर्यवेक्षिकाओं का उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू


अररिया : सोमवार को समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में डीएम एम. सरवणन ने नव नियोजित महिला बाल विकास पर्यवेक्षिकों को आइसीडीएस के उद्देश्यों को आत्मसात कर कार्य करने की हिदायत दी है। आत्मन कक्ष में नव नियोजित 82 महिला सुपरवाइजरों का उन्मुखीकरण कार्यक्रम शुरू हुआ। सोमवार को अररिया, भरगामा व जोकीहाट प्रखंड के सुपरवाइजरों को प्रशिक्षण दिया गया। जिसका समापन मंगलवार को होगा। डीएम ने सुपरवाइजरों से अपील करते हुए भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए कड़ाई करने को कहा। कार्यक्रम के पहले दिन स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण सेवाएं, पूरक पोषाहार सेवाएं, समेकित बाल विकास कार्यक्रम का स्वास्थ्य सेवाएं के साथ समन्वय आदि विषयों के बारे में डीपीओ चन्द्र प्रकाश, डीपीएम रेहान अशरफ, एसएमसी परमानंद ने जानकारी दी। मौके पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल भी मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment