Thursday, March 10, 2011

प्रबंधक व लेखापाल के निलंबन का निर्देश


कुर्साकाटा (अररिया) : आपरेशन अस्पताल अभियान के तहत जिलाधिकारी एम सरवणन ने बुधवार की शाम कुर्साकाटा पीएचसी का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान अस्पताल में व्याप्त अराजकता को देख वे भड़क उठे। रजिस्टर अनुसंधान के बाद उन्होंने प्रबंधक एवं लेखापाल को निलंबित करते हुए विभागीय एवं अनुशासनिक कार्रवाई करने का निर्देश दिया। डीएम व एसडीओ ने स्टोर रूप में उपलब्ध दवा, स्टाक रजिस्टर, वितरण पंजी आदि की जांच की। उन्होंने स्वास्थ्य कर्मी को कई आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा प्रभारी डा. राजेन्द्र कुमार को व्यवस्था में सुधार लाने को कहा। जननी बाल सुरक्षा योजना सरकारी अस्पताल में प्रसव करवाने पर प्रत्येक महिला को 1400 रूपये प्रोत्साहन राशि दिया जाता है। परंतु इस योजना के तहत दी जाने वाली राशि के भुगतान में अनियमितता को लेकर स्वास्थ्य प्रबंधक प्रेरणा वर्मा व लेखापाल राजेश कुमार के खिलाफ जिलाधिकारी ने कार्रवाई की है। वहीं डीएम के साथ सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार थे।

0 comments:

Post a Comment