Wednesday, March 9, 2011

नवनियोजित पर्यवेक्षिका के प्रशिक्षण का दूसरा चरण शुरू


अररिया : समेकित बाल विकास सेवा के अंतर्गत नियोजित की गई पर्यवेक्षिकाओं के प्रशिक्षण सह उन्मुखीकरण का दूसरा चरण बुधवार को शुरू किया गया। समाहरणालय स्थित आत्मन कक्ष में दूसरे चरण के तहत पलासी की 7, कुर्साकांटा 5, नरपतगंज 10 व सिकटी प्रखंड की नवनियोजित 05 सुपरवाइजर को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण में सभी नये सुपरवाइजरों को समेकित बाल विकास सेवा कार्यक्रम की रूपरेखा, महिला पर्यवेक्षिका की भूमिका व कार्य दायित्व के बारे में जिला प्रोग्राम पदाधिकारी चन्द्र प्रकाश ने जानकारी दी। वहीं समेकित बाल विकास कार्यक्रम का स्वास्थ्य सेवा के संबंध में डीएचएस के डीपीएम रेहान अशरफ ने प्रशिक्षण दिया। स्वास्थ्य जांच व टीकाकरण सेवाएं के विषय पर यूनिसेफ प्रतिनिधि पुष्कल दत्त ने विस्तृत जानकारी दी। डीपीओ श्री प्रकाश ने बताया कि ग्यारह मार्च से रानीगंज व फारबिसगंज प्रखंड का प्रशिक्षण आरंभ होगा।

0 comments:

Post a Comment