Monday, August 8, 2011

मांगों को लेकर ट्रक एसोसिएशन ने किया सड़क जाम


फारबिसगंज(अररिया) : अररिया जिला ट्रक आनर्स एसोसिएशन एवं जिला ट्रक टैंकलोरी मालिक संघ सह कल्याण समिति के सदस्यों ने अपनी छह सूत्रीय मांगों को लेकर सोमवार को फारबिसगंज सुभाष चौक पर एनएच 57 ए को जाम कर धरना दिया। सड़क जाम के कारण पांच घंटे तक यातायात ठप रहा तथा सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लगी रही। सूचना पर फारबिसगंज बीडीओ सह प्रभारी एसडीओ किशोर कुमार दास एवं सीओ शिवशंकर सिंह जाम स्थल पर पहुंचकर समझा बुझाकर जाम हटवाया। बाद में धरनार्थियों ने एसडीओ को मांग पत्र सौंपा जिसमें ओवर लोडिंग बंद करवाने, ट्रक का भाड़ा किमी पर निर्धारित करने, सरकारी माल ढुलाई स्थानीय वाहनों से करवाने, सुभाष चौक पर नप द्वारा अवैध शुल्क वसुली पर रोक लगाने, ट्रकों से टोल टैक्स बंद करवाने सहित छह मांगें शामिल है। धरना का नेतृत्व संघ के अध्यक्ष सुबोध मेहता कर रहे थे। धरना पर बैठने वालों में ट्रक आनर्स संघ के कार्यालय मंत्री इश्तियाक आलम, सचिव खालिद बाबू, कोषाध्यक्ष जगदीश सिंह, मो. नजीर, अशोक अग्रवाल, मोहन भगत, हरि सिंह, मो. नईम, मो. अलाउद्दीन, रामजी चौरसिया, मोती लाल सेठिया, आबिद हुसैन, खुर्शीद आलम आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment