Saturday, August 13, 2011

आपराधिक घटना को अंजाम देने आये सुपौल के तीन युवक पिस्तौल के साथ


फारबिसगंज(अररिया) : डकैती की घटना को अंजाम देने शहर में घुसे छह युवकों में से तीन को फारबिसगंज पुलिस ने गुरूवार की संध्या विश्वकर्मा मंदिर परिसर से हथियार के साथ गिरफ्तार करने में सफलता पायी है। जबकि तीन अपराधी युवक मोटरसाइकिल से भागने में सफल रहे। गिरफ्तार तीनों युवक सुपौल जिला के वीरपुर निवासी बताये गये हैं।
उनके पास से पुलिस ने एक देशी कट्टा, एक कारतूस सहित हीरो होंडा मोटरसाइकिल बरामद किया है।
फारबिसगंज एसडीपीओ विकास कुमार ने बताया कि दो मोटरसाइकिल पर सवार छह अपराधियों ने शाम को शहर में दो बार आपराधिक घटना को अंदाज देने का प्रयास किया था। लेकिन पुलिस की सक्रियता से वे सफल नहीं हो पाये। उसके बाद पुलिस को उन सभी के विश्वकर्मा मंदिर परिसर में जाकर छुपने की सूचना मिली। इसके बाद पुलिस द्वारा की गयी छापामारी में एक मोटरसाइकिल पर सवार वीरपुर निवासी शत्रुघ्न कुमार 25 वर्ष, कमलेश कुमार 28 वर्ष तथा सुमित कुमार 22 वर्ष पुलिस के हत्थे चढ़ गया। जबकि बजाज पल्सर मोटरसाइकिल पर सवार तीन अन्य अपराधी पुलिस को देखते ही भाग खड़े हुए। गिरफ्तार युवकों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

0 comments:

Post a Comment