Wednesday, August 10, 2011

हत्या के विरोध में कर्मचारी करेंगे काम का बहिष्कार


अररिया : जोकीहाट के राजस्व कर्मचारी सह प्रभारी सीआई रवींद्र प्रसाद की हत्या एवं अन्य कर्मचारियों के साथ हो रहे दु‌र्व्यवहार के विरोध में सभी प्रखंडों के कर्मचारी सरकारी कार्यो का बहिष्कार करेंगे। यह निर्णय हत्या के बाद बुधवार को बिहार राज्य कर्मचारी संघ के सदस्यों ने सभा भवन में एक आपात कालीन बैठक में लिया गया है।
बैठक में सदस्यों ने घटना की भ‌र्त्सना करते हुये सर्वसम्मत निर्णय लिया कि जब तक जिला प्रशासन द्वारा कर्मचारियों को पूर्ण सुरक्षा नही दी जाती है, वे लोग अपने अपने कार्यालय तो जायेंगे लेकिन कार्य बाधित रखेंगे। बैठक में सभी सदस्यों ने संघ के मंत्री सुभाष झा को यह जिम्मा दिया कि काम का बहिष्कार से संबंधित एक प्रस्ताव जल्द हीं सभी प्रखंडों में उपलब्ध कराया जाय ताकि वे लोग भी इस निर्णय का पालन कर सके। मौके पर वक्ताओं ने कहा कि पूर्व मेंभी
फारबिसगंज के सचिव मतीउर्रहमान, पलासी के रविन्द्र झा की एक साजिश के तहत निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी गयी। लेकिन प्रशासन ने कोई ठोस कदम नही उठाया। बैठक में जटाशंकर सिंह, जगदीश राम, भोला मेहता, रामानन्द मेहता, बंगलेश्वर सिंह, बीरेंन्द्र झा आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment