Saturday, August 13, 2011

शिक्षकों ने लगाया प्रशिक्षण के दौरान प्रताड़ित करने का आरोप

अररिया : प्रखंड मुख्यालय अररिया के बीआरसी भवन में आठ अगस्त से शुरू पांच दिवसीय माध्यमिक शिक्षकों का सेवा कालीन प्रशिक्षण के समापन के दिन प्रशिक्षण के दौरान प्रताडि़त करने का आरोप शिक्षकों ने लगाया है। शिक्षकों ने इस मुद्दे को लेकर एक शिकायती आवेदन पत्र एससीईआरटी पटना के निदेशक को फैक्स के माध्यम से प्रेषित कर कार्रवाई की मांग की है। इस शिकायती पत्र में शिक्षकों ने आवासीय व्यवस्था ठीक ढंग से नहीं करने के अलावा विरमन पत्र निर्गत करने में विलंब और यात्रा भत्ता 150 रु. के बदले मात्र 50 रु. दिये जाने का आरोप लगाया है। इधर बीईओ डा. बैजू झा ने अपने उपर लगे आरोप को गलत व मनगढंत करार दिया है। डा. झा ने कहा कि सर्कुलर के अनुसार 50 रुपया ही यात्रा भत्ता देय है।

0 comments:

Post a Comment