Saturday, August 13, 2011

जिला स्तरीय स्कूली खेल प्रतियोगिता आयोजत


अररिया : कला संस्कृति एवं युवा विभाग, राज्य खेल प्राधिकरण के तत्वावधान में डीएम के निर्देश पर शनिवार को नेताजी सुभाष स्टेडियम में जिलास्तरीय स्कूली गेम फेडरेशन आफ इंडिया के तत्वावधान में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 16 अगस्त को पूर्णिया में आयोजित प्रमंडल स्तरीय खेलकूद के लिए जिला स्तरीय टीम का चयन किया गया। जिलास्तरीय टीम के चयन में मध्य विद्यालय जोगबनी व उच्च विद्यालय महथावा के खिलाड़ियों का दबदबा रहा।
एथलेटिक्स के लिए बालक वर्ग में मवि जोगबनी के चार उवि मलहरिया से छह, उवि महथवा से पांच, लालजी उवि रानीगंज के दो छात्रों का चयन हुआ है। जबकि बालिका वर्ग में मवि जोगबनी के आठ, उवि महथवा के तीन तथा बीडीजी बालिका उवि फारबिसगंज के एक छात्रा का चयन टीम में हुआ है। वहीं कबड्डी बालम वर्ग में मवि जोगबनी के चार, उवि अररिया के दो, उव मलहरिया के एक, तथा उवि महथावा के एक, लाल जी उवि रानीगंज के छात्र का चयन हुआ है। इसी तरह बालिका कबड्डी में मवि जोगबनी के 7, उवि महथावा का तीन, बीडीजी बालिका उवि फारबिसगंज के एक छात्रा का चयन हुआ है। खो-खो बालक बालिका वर्ग में मवि जोगबनी के दस-दस तथा उवि महथावा के दो-दो छात्र-छात्रा का चयन हुआ है। बैडमिंटन बालक में मवि जोगबनी, कन्या मवि खरैया बस्ती, उवि महथावा के एक-एक छात्र तथा बलिका वर्ग में उवि महथावा के दो, मवि जोगबनी के एक, भ.दे. बाउवि फार. के एक छात्रा का चयन टीम खिलाड़ी के रूप में हुआ है। जबकि कुश्ती बालक वर्ग में उवि महथावा के विकास कु. यादव, विरेन्द्र, विपीन तथा बालीबाल बालक वर्ग में उवि महथावा के प्रीतम, अमोद, पवन, विकास, जयकुष्ण तथा हरेराम रजक का चयन हुआ है। चयनित सभी खिलाड़ी 16 अगस्त से पूर्णिया मे ंआयोजित प्रमंडल स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे। इससे पहले शनिवार को खेल का उद्घाटन जिला क्रीड़ा संघ के सचिव मासूम रेजा ने किया। मौके पर जिला शारीरिक शिक्षा उपाधीक्षक मनोज सिंह, शारीरिक शिक्षक सतीश कुमार, राजेश कुमार, दिलीप कुमार, संजीव कुमार के अतिरिक्त मिथुन, अनिल आदि मौजूद थे। उद्घोषक की भूमिका अनवर करीम ने निभाई।

0 comments:

Post a Comment