Saturday, August 13, 2011

सेवानिवृत्ति के बाद कर्मी से वसूला गया योजना के पौने दो लाख


सिकटी (अररिया) : प्रखंड के कौआकोह पंचायत में वर्ष 05-06 में तत्कालीन संपूर्ण ग्रामीण रोजगार योजना के तहत अग्रिम राशि लेकर कार्य नहीं करने पर की गई कार्रवाई में अभिकर्ता जनसेवक से करीब पौने दो लाख वसुलकर खाते में जमा करायी गई है।
प्रखंड मनरेगा कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार वर्ष 05-06 में दो योजनाओं क्रमश: यो.सं. 35/05-06 पोठिया मुसहरी से रामनगर दुर्गा मंदिर तक सड़क निर्माण एवं यो.सं. 36/05-06 बेलवाड़ी पीपल पेड़ से जमुआ सीमा तक सड़क निर्माण कार्य करते हेतु तत्कालीन जनसेवक दिनेश प्रसाद जयसवाल को क्रमश: 89500 एवं 85500 कुल एक लाख पचहत्तर हजार रुपया अग्रिम दिया गया था। अभिकर्ता द्वारा उक्त योजना में बोर्ड कार्य नहीं कर पैसा हड़प लिया गया एवं उनका स्थानांतरण भी हो गया। सेवा निवृत के उपरांत जब अभिकर्ता द्वारा सेवा काल के भुगतान हेतु न्यायालय में मुकदमा दायर किया तो न्यायालय द्वारा उनके पदस्थापन अवधि में प्रखंड कार्यालय से पावना संबंधी प्रतिवेदन की मांग की गई। जिस पर उपरोक्त दोनों योजनाओं में एक लाख पचहत्तर हजार रुपये के अग्रिम होने का प्रतिवेदन न्यायालय को भेजा गया। इसी आधार पर परियोजना कार्यालय द्वारा उनके भविष्य निधि से एक लाख पचहत्तर हजार रुपये काटकर प्रखंड मनरेगा कार्यालय को दिया गया। इस कार्रवाई से अग्रिम लेकर काम नही करने वाले सरकारी कर्मियों में हड़कंप व्याप्त है।

0 comments:

Post a Comment