Monday, August 8, 2011

पानी से घिरा शवदाह गृह, शव जलाना हुआ मुश्किल

अररिया : अररिया शहर के एक मात्र श्मशान घाट में चारो ओर पानी भर जाने से आज कल शव जलाना मुश्किल हो गया है। जिस कारण शव जलाने के लिए लोगों को भटकना पड़ रहा है। जबकि घाट पर एक वर्ष पूर्व से ही शवदाह गृह बनकर तैयार खड़ा है। शवदाह गृह तक जाने वाले बांध पिछले बाढ़ में ही टूट गया था। बांध की मरम्मत के लिये काली मंदिर के पुजारी नानू बाबा समेत एक दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधियों ने भी जिला पदाधिकारी से मिलकर गुहार लगायी थी, बावजूद इस दिशा में किसी भी अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया। हालात यह है कि परमान नदी का जलस्तर बढ़ते ही शव जलाने के लिये लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ रही है। भाजपा नगर अध्यक्ष विजय कुमार जैन ने बताया कि नदी में पानी आने से पूर्व ही नगर प्रशासन एवं जिला प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया गया था, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया गया। उधर, शवदाह गृह तक पहुंचने के लिये कोई रास्ता ही नहीं है।

0 comments:

Post a Comment