Saturday, August 13, 2011

भुगतान पर लगी रोक हटाने से शिक्षकों में खुशी

अररिया : अररिया स्थित एक मात्र विधि महाविद्यालय सीकेएम ला कालेज के लिए स्वीकृत सहायक अनुदान राशि के भुगतान पर लगाई गई रोक को समाप्त कर दिया गया है। इस संबंध में मानव संसाधन विकास विभाग बिहार सरकार के संयुक्त सचिव जितेन्द्र प्रसाद ने बीएन मंडल विश्वविद्यालय मधेपुरा के कुल सचिव को पत्र लिखकर एक सप्ताह के अंदर इस कालेज के लिए स्वीकृत 14,66,400 रुपये की स्वीकृति अनुदान राशि विमुक्त करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों के भुगतान संबंधी सारी बाधाएं दूर हो गई हैं। ये जानकारी कालेज के संस्थापक प्राचार्य डा. भुवन किशोर मिश्र ने दी। इसके बाद कालेज परिवार में खुशी की लहर दौड़ गई है। शिक्षकों ने इसके लिए नीतीश सरकार को बधाई दी है।

0 comments:

Post a Comment