Sunday, December 26, 2010
बटराहा कांड : पीड़ित परिवारों को दिलाएंगे न्याय : जाकिर
फारबिसगंज (अररिया) : नवनिर्वाचित विधायक सह लोजपा विधायक दल के नेता जाकिर अनवर का शनिवार को फारबिसगंज नगर परिषद कार्यालय परिसर में नेता फुलेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में लोजपा राजद कार्यकर्ता सहित उनके समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर नगर परिषद के स्थायी समिति सदस्य वार्ड पार्षद मोती खान ने जहां माला एवं शाल प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया वहीं समर्थको एवं कार्यकर्ताओं ने आकर्षक फूलों की मालाओं से उन्हें लाद दिया। इस मौके पर मुख्य रूप से वयोवृद्ध नेता ताहिर अंसारी, लोजपा प्रत्याशी रहे मयानंद ठाकुर, प्रखंड प्रमुख अशोक विश्वास, कमाले हक, प्रयाग पासवान, पूर्व प्रखंड प्रमुख साबिर अंसारी, नगर अध्यक्ष लोजपा मनोज साह, प्रखंड अध्यक्ष मनोज मेहता, प्रदीप, इस्तखार, पवन सिंह, अफरोज, केडी भगत, नजहर हुसैन, मनोज देव, हासिब खान, कमरुद्दीन, अमानुल्लाह, खासिर, जावेद अंसारी आदि उपस्थित थे। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए श्री अनवर ने कहा कि वे फारबिसगंज वासियों के कृतत है। कहा कि सुशासन की सरकार में भले लोगों को आईएसआई का एजेंट प्रशासन द्वारा कहा जाता है जो निदंनीय है। उन्होंने बटराहा में हुए एसएसबी के द्वारा ग्रामीणों के निर्मम हत्या पर क्षोभ प्रकट करते हुए पीड़ित परिवार को इंसाफ दिलाने में कोई कसर नही छोड़ने की भी बात कहीं। कार्यक्रम को अन्य लोगों ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का समापन कमलेश्वरी यादव के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ। मंच संचालन मनोज मेहता ने किया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment