Saturday, January 1, 2011

मेगा लोक अदालत में 648 मामलों का हुआ निष्पादन

अररिया : माननीय उच्च न्यायालय के निर्देशानुसार शुक्रवार को स्थानीय अदालत परिसर में मेगा लोक अदालत का आयोजन संपन्न हुआ। जहां विभिन्न लंबित कुल 648 मामले का निष्पादन समझौता के तहत किया गया। वहीं अर्थदंड राशि वसूलने के साथ करीब साढ़े आठ लाख ऋण राशि वसूल की गयी। आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उमेश चंद्र मिश्रा ने की।
आयोजित मेगा लोक अदालत में कुल छह पीठ बनाये गये। पीठ नंबर एक में फास्ट टै्रक कोर्ट प्रथम गंगा शरण राम त्रिपाठी, मुंसिफ चंद्रमणि कुमार व अधिवक्ता रीता घोष की पीठ में बैक से संबंधित 24 मामलों का निष्पादन किया। जहां स्टेट बैंक के विभिन्न शाखाओं के उक्त मामले में ऋण धारकों द्वारा 24 लाख चार हजार सेटलमेंट राशि पर समझौता किया गया। जिसमें इस शिविर में ऋण धारकों में करीब साढ़े आठ लाख ऋण राशि जमा किये। इस पीठ में न्यायालय के सहायक विभाकर झा ने भी तत्परता से कार्य निष्पादन में सक्रिय रहे।
पीठ नंबर दो में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी सत्येन्द्र रजक, प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी ब्रजेश मणि त्रिपाठी समेत अधिवक्ता मो. अकरम हुसैन थे। लंबित अपराधिक मामलों के निष्पादन के लिए बने इस पीठ में कुल 201 मामलों का निष्पादन हुआ। साथ ही इक्साईज एक्ट में 18 हजार 200 रूपये, एम.भी एक्ट में 500 तथा चाइल्ड लेवर एक्ट में 500 यानि कुल 19 हजार 200 सौ जुर्माना राशि वसूल की गयी।
पीठ नंबर तीन में फास्ट टै्रक कोर्ट पंचम के न्यायाधीश सत्य प्रकाश, प्रथम श्रेणी न्या. दंडाधिकारी देवेश कुमार, अधिवक्ता मो. इश्तियाक आलम रहे। जहां समझौता के तहत कुल आठ मामलों का निष्पादन किया गया।
वहीं पीठ नंबर चार में एडीएम कपिलेश्वर विश्वास, प्रथम श्रेणी न्या. दंडाधिकारी सुभाष चंद्र राय आदि थे। जहां कुल 396 मामले समझौता के तहत निष्पादित हुए। इस पीठ में द. प्र. स. की धारा 144, धारा 107 व नामांतरण के लंबित वादों का भी निष्पादन हुआ।
पीठ नंबर पांच में एसडीजेएम किशोरी लाल, प्रथम श्रेणी न्या. दंडाधिकारी रवि कुमार, अधिवक्ता वीणा झा थी।
इस पीठ में कुल 19 आपराधिक मामले का निष्पादन किया गया।
उधर प्रीलिटिगेशन एवं सुरक्षित बेच के रूप में पीठ नंबर छ: भी बनाये गये। जिसमें प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी रामेश्वर मिश्र, राकेश कुमार राय भी काफी सक्रिय रहे।
इस अवसर पर अररिया के एसडीएम डा. विनोद कुमार, डीसीएलआर तौकीर अकरम भी मौजूद रहे। वहीं परीक्ष्यमान पुलिस अवर निरीक्षक संजय कुमार, अरविंद कुमार, विजय कुमार, महाश्वेता सिन्हा, विजयेन्द्र कुमार, पं. शिवपूजन कुमार समेत काफी संख्या में पुलिस बल अपनी उपस्थित दर्ज कराकर विधि व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखा। उधर, अधिवक्ता विनीत प्रकाश, आरती कर्ण, राजेन्द्र कु. मिश्रा आदि काफी संख्या में अधिवक्तागण अपने न्यायार्थियों के लंबित मामले को निष्पादन में तत्पर रहे।
साल का अंतिम दिन होने के बावजूद अदालत परिसर में काफी चहलकदमी बनी रही। वहीं जिला विधिक सेवा प्राधिकार, अररिया के सचिव सह सब जज अजीत कुमार सिन्हा उपस्थित न्यायार्थियों के मामले को निष्पादन को लेकर काफी तत्पर दिखे तथा न्यायार्थियों को निष्पादित हो रहे मामले की महत्ता पर विस्तृत प्रकाश डाल कर लोक अदालत के बारे में जानकारी मुहैया कराये।

0 comments:

Post a Comment