कुसियारगांव (अररिया) : सदर अस्पताल अररिया में अव्यवस्था थमने का नाम नहीं ले रही है। रविवार को देर शाम एक नवजात की मौत पर सदर अस्पताल में परिजनों ने जमकर बवाल काटा, हालांकि सुरक्षा कर्मियों के समझाने-बुझाने पर मामला शांत हुआ। वहीं पीड़ित महिला की स्थिति नाजुक बनी हुई है।
जानकारी के अनुसार प्रखंड क्षेत्र के गैयारी निवासी मो. शाकिर की पत्नी बीबी रुवेदा खातुन तीन दिन पूर्व से प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थीं। सारे जांच भी कराये गये इसके उपरांत महिला ने रविवार की शाम बच्चे को जन्म दी, जिसे तुरंत गहन चिकित्सक कक्ष में रखने की सलाह नर्स ने दी। लेकिन नवजात ने दम तोड़ दिया। परिजन मो. अफरोज, शमशूल कमर, बीबी शमिमा, तबरेज इत्यादि ने बताया कि अस्पताल में महिला चिकित्सक एक बार भी आकर नही देखी, अगर समुचित इलाज होता तो न महिला की स्थिति बिगड़ती और न ही नवजात की मौत होती। वहीं डयूटी पर तैनात नर्सो ने बताया कि प्रसव तो हुआ लेकिन नवजात की स्थिति ठीक नहीं थी उसे विशेष चिकित्सा की जरूरत थी।
0 comments:
Post a Comment