Saturday, February 18, 2012

बाजार समिति में चला नप का बुलडोजर



फारबिसगंज (अररिया) : फारबिसगंज कृषि बाजार समिति प्रागंण में शनिवार को हटा अतिक्रमण हटाने एसडीओ के निर्देश पर अतिक्रमण हटाने का काम शुरू हुआ। इस दौरान दुकानदारों ने इस कार्रवाई का विरोध करते हुए कुछ देर के लिए हंगामा भी किया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय घटना नही हुई। अवैध दुकानों को हटाने के लिये बुल्डोजर का भी उपयोग किया गया। इस दौरा दंडाधिकारी के रूप में शोभा रानी, सीओ शिव शंकर प्रसाद, फारबिसगंज थाना के एसाई बीडी पंडित सहित पुलिस जवान मुस्तैद थे। बाजार समिति प्रागंण के सब्जी मंडी में कुल 61 दुकानों की सूची लेकर अधिकारी पहुंचे थे जिसे अवैध करार दिया गया है। कई दुकानदारों का कहना था कि दुकान आवंटन हेतु आवेदन भी दिया गया था लेकिन स्वीकृति नही मिली। अधिकांश बांस, टाट की दुकानें बनाई गई थी। इधर परिसर से हटाये गये छोटे-बड़े दुकानदारों के सामने रोजी-रोटी की समस्या उत्पन्न हो गई है। दर्जनों दुकानदार बेरोजगार हो गये हैं।

1 comment:

  1. समझ नही आ रहा है ईसपर क्या कहूं, एक तरफ ये गलत भी हो सकता है और दुसरी तरफ सही भी लेकीन बुलडोजर किसी के दुकान पर चलाना ठिक नही है

    ReplyDelete