Sunday, February 12, 2012

नियुक्ति पत्र से वंचित अभ्यर्थियों ने डीइओ को घेरा


अररिया : वेतनमान पर बहाली के लिए अभ्यर्थी बने प्रशिक्षित अभ्यर्थियों ने शनिवार को डीइओ कार्यालय पहुंचकर डीइओ का घेराव किया। इस दौरान अभ्यर्थियों ने डीइओ पर मनमानी करने का भी आरोप लगाया। रोहतास, कटिहार, कैमूर, भोजपुर, औरंगाबाद, बक्सर आदि जिलों के दर्जनों अभ्यर्थियों ने जमकर हंगामा किया तथा संयुक्त रूप से एक आवेदन डीइओ कार्यालय को सौंपा। इनलोगों ने आरोप लगाया कि जान बुझकर संपूर्णानंद विश्वविद्यालय व इसके अंतर्गत सभी बीएड कॉलेजों से प्राप्त प्रशिक्षित डिग्री वाले को नियुक्ति पत्र नहीं दिया जा रहा है। जबकि उच्च न्यायालय पटना ने इस विश्वविद्यालय द्वारा प्रदत्त शिक्षा शास्त्री की डिग्री को वैध ठहराया है। इसके बावजूद अररिया में लेवी का उद्देश्य रखकर 18 फरवरी की तिथि निर्धारित की गयी।
इस घटना के बाद डीइओ राजीव रंजन प्रसाद ने हंगामा करने वाले प्रशिक्षित शिक्षक अभ्यर्थियों के प्रतिनिधि मंडल से मुलाकात की। डीइओ श्री प्रसाद ने अभ्यर्थियों को शांत कराते हुए 15 फरवरी तक नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया। श्री प्रसाद ने कहा कि विभागीय निर्देशानुसार जांचोपरांत ही नियुक्ति दी जायेगी। वहीं, अभ्यर्थियों ने कहा कि अन्य जिलों में नियुक्ति पत्र निर्गत कर दिया गया है, यहां झूठमूठ का विलंब किया जा रहा है।

0 comments:

Post a Comment