Sunday, February 12, 2012

रेल फाटक तोड़ने वाला ट्रक चालक गिरफ्तार


फारबिसगंज(अररिया) : सुभाष चौक स्थित रेल फाटक में पत्थर से लदे एक ट्रक ने ठोकर मार कर उसे क्षतिग्रस्त कर दिया। इसको लेकर कुछ देर के लिए ट्रेनों का आवागमन बाधित रहा।
आरपीएफ ने ट्रक को जब्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।
आरपीएफ प्रभारी सैयद एहसान अली ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि ट्रक संख्या बीआर 01/8535 को जब्त कर इसके चालक डुमरिया बांका निवासी नंदू कुमार तांती पर प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में कटिहार भेज दिया गया है, वहीं क्षतिग्रस्त फाटक की मरम्मत कर ट्रेनों का परिचालन आरंभ कर दिया गया है।

0 comments:

Post a Comment