Monday, December 27, 2010

नवोदय व एमपीएस ने दर्ज की जीत

अररिया : आगामी 14 जनवरी को जिला स्थापना दिवस समारोह की तैयारी को लेकर नेताजी सुभाष स्टेडियम में आयोजित दो अलग-अलग लीग मैचों में जवाहर नवोदय विद्यालय तथा मिथिला पब्लिक स्कूल ने जीत दर्ज की।
पहले मैच में टॉस हारकर इंडियन पब्लिक स्कूल ने 15 ओवर में सभी विकेट खोकर 106 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसके जवाब में जवाहर नवोदय की टीम ने मात्र 11 ओवर में ही पांच विकेट खोकर 109 रन बना डाले। 23 गेंदों पर 5 छक्का, 2 चौका की मदद से 44 रन बनाने वाले जेएनवी के बल्लेबाज जयलाल को मैन आफ द मैच पुरस्कार मिला। वहीं दूसरे मैच में एमपीएस की टीम टॉस जीतकर फिल्डंग करने का फैसला किया। 20 ओवर के इस मैच में टॉस हारकर आइडियल एकेडमी की टीम ने 9 विकेट पर 103 रन बनाये। जबकि एमपीएस की टीम ओवर शेष रहते ही चार विकेट से मैच जीत कर अगले दौर में प्रवेश कर गया। मैन आफ द मैच एमपीएस के सानू को मिला। जिसने 55 गेंदों पर 6 चौका, 2 छक्का की मदद से 55 रन बनाये। अम्पायर की भूमिका चांद आजमी, इमरान अहमद, तनवीर आलम तथा कमेटेटर शाकिर हुसैन, शैफूल इस्लाम एवं स्कोरर का दायित्व फरहान व शादाब ने निभाया। इससे पूर्व मैच का उद्घाटन सदर एसडीओ डा. विनोद कुमार, डीईओ दिलीप कुमार तथा एसडीपीओ मो. कासिम ने किया। इस मौके पर डीएसए सचिव मासूम रेजा, आबिद हुसैन अंसारी, विवेकानंद यादव आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment