Wednesday, December 29, 2010

दो दिवसीय बाल मेला संपन्न

फारबिसगंज(अररिया) : कन्या मध्य विद्यालय गोढि़यारे द्वारा आयोजित दो दिवसीय संकुल स्तरीय बाल मेला कार्यक्रम मंगलवार को स्थानीय मुंशी पोखर मैदान में संपन्न हो गया। बाल मेला विभिन्न खेलकूद, गीत नृत्य प्रस्तुत किये गये। छात्र छात्राओं को पुरस्कृत भी किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संचालक शोभानंद ठाकुर ने की। समापन समारोह के मुख्य अतिथि नप के उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल थे। समारोह को संबोधित करते हुए उपमुख्य पाष्‌र्ज्ञद श्री अग्रवाल ने कहा कि इस विद्यालय के साथ उनका लगाव रहा है और उनकी कामना है कि यहां के छात्र छात्रा जीवन में सफलता अर्जित करें। उन्होंने बीआरजीएफ योजना के तहत विद्यालय परिसर में सामुदायिक भवन निर्माण की घोषणा भी की। वहीं संकुल समन्वयक दुर्गानंद साह ने कार्यक्रम के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इससे बच्चों में प्रतिस्पर्धा रूपी जागरूकता बढ़ती है। शिक्षक रामकुमार सिंह, विज्ञान विश्वास आदि ने कहा कि बालिकाएं प्रतिस्पर्धी में कहीं अग्रणी नजर आती है। अन्य वक्ताओं में मीना कुमारी, निर्मला, अशोक कुमार मिश्र, चंद्रभूषण सिंह, जालंधर यादव, विजय कुमार, रामेश्वर मंडल शामिल थे। मौके पर उमाशंकर जायसवाल, मांगी लाल अग्रवाल, ओमप्रकाश अंसारी, किरण कुमारी, रेणु सिंहा, सुभाष झा, रामकृष्ण आदि उपस्थित थे।
रेणुग्राम जाप्र के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के संकुल संसाधन केंद्र मध्य विद्यालय सिमराहा समौल में दो दिवसीय बाल मेला मंगलवार को संपन्न हुआ। बाल मेला में खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें सुई धागा, कबड्डी, आदि प्रतियोगिता आयोजित किये गये। प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। मौके पर संकुल संचालक कृत्यानंद ठाकुर, समन्वयक रजनीश भारती, इंदूभुषण मंडल, रामप्रकाश, मो. असलम, राजीव रंजन, रामानंद बहरदार आदि का सराहनीय योगदान रहा।
बाक्स के लिए
फारबिसगंज: दो दिवसीय बाल मेला कार्यक्रम में संकुलाधीन चौदह विद्यालयों में से सौ मीटर के लिए पार्वती कुमारी, चांदनी कुमारी, गुडडी, दो सौ मीटर दौड़ के लिए पार्वती, चंचल और संचिता कुमारी तथा चार सौ मीटर दौड़ के लिए जूही प्रवीण, सुमन एवं फुलजहा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। वहीं सुई धागा दौड़ के लिए सपना, कौशर खातून और मौसम कुमरी एवं गणित दौड़ के लिए मौसम कुमारी तथा पूजा कुमारी को पुरस्कृत किया गया। इसी तरह समूह गीत कार्यक्रम में मालती ग्रुप तथा समूह नृत्य में मनीषा ग्रुप ने पुरस्कार प्राप्त किया। ऊंची कूद में जहां नैयर आलम, अमित कुमार और शाहजहां ने अपना कौशल दिखाया। वहीं लंबी कूद में सलमान, फैजान और नंद किशोर ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। सफल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि उप मुख्य पार्षद राजकुमार अग्रवाल ने पुरस्कार प्रदान किया। सभाध्यक्ष शोभानंद ठाकुर ने छात्र छात्राओं के स्वर्णिम भविष्य की कामना की।

0 comments:

Post a Comment