Sunday, December 26, 2010

हर्षोल्लास से मनाया गया क्रिसमस


रानीगंज (अररिया) : सुख, शांति व प्रेम के संदेश को लेकर आया क्रिसमस का त्योहार शनिवार को पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इसाई समुदाय के अतिरिक्त क्षेत्र के अन्य समुदाय के लोगों ने भी इस अवसर पर बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया तथा एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कह कर बधाईयां दी। रानीगंज क्षेत्र क सभी इसाई परिवार के लोग ने बड़हरा ग्राम स्थित सैंट टीफन कैथलिक चर्च मे क्रिसमस की विशेष पूजा-प्रार्थना में हिस्सा लिया। पूरे क्षेत्र में बड़हरा मिशन के नाम से मशहूर इस चर्च में विशेष पूजा का संचालन फादर प्रकाश डूंगडूंग ने किया, जिन्होंने परंपरागत तरीके से चर्च में पूजा प्रार्थना कर प्रभु यीशु के वचनों का व्याख्यान किया। गुरुवार की रात्रि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के उपरांत गिरजाघर में उपस्थित लगभग तीन सौ से अधिक श्रद्धालुओं ने पूरी रात जश्न मनाया। स्त्री-पुरुष, बच्चे-बुढ़े अपने परंपरागत वेषभुषा में ढ़ोल-नगाड़ों के साथ नाचते गाते रहे। चर्च का पूरा परिसर रंग बिरंगे फूल एवं बिजली के जगमगाते बल्बों से सजाया गया था। जब कि चर्च के अंदर जेसस क्राइस्ट की आकृति के आगे बड़े से टेबल को आकर्षक ढंग से सजाकर रखा गया था जहां से फादर प्रकाश डूंगडूंग ने प्रभु यीशु का संदेश उपस्थित लोगों को दे रहे थे। शुक्रवार की रात्रि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव के बाद शनिवार को प्रात: भी गिरजाघर में दो सत्रों में पूजा-अर्चना हुयी जिस का संचालन फादर पतरस हांसदा के द्वारा किया गया। शनिवार को पूरा दिन कोआबाड़ी, गोलाबाड़ी, रानीबाड़ी, बड़हाटा, परिहारी आदि गांवों में क्रिसमस का उत्सवी माहौल रहा।

0 comments:

Post a Comment