Monday, December 27, 2010

बीआरजीएफ योजना अनियमितता की शिकार

भरगामा (अररिया) : प्रखंड में बीआरजीएफ योजना कथित भ्रष्टाचार के कारण लोगों को लाभ पहुंचाने में विफल साबित हो रही है। योजना में गड़बड़ी व लूट खसोट की कहानी सभी पंचायतों में है। हालांकि प्रखंड विकास पदाधिकारी मणिमाला ने मामले को गंभीर बताते हुये इस संबंध में गहराई से छानबीन करने की बात कही है।
प्राप्त विभागीय जानकारी के मुताबिक भरगामा प्रखंड में वित्तीय वर्ष 07-08 में बीआरजीएफ के तहत करीब आठ लाख चालीस हजार की राशि आवंटित हुई। जो विभिन्न मद में खर्च भी की गई। किंतु खर्च किन-किन मद में की गई? इसका निर्णय किस आधार पर लिया गया? आदि कई ऐसे सवाल हैं जिससे आम लोग अंजान हैं। बीडीओ कर मानें तो योजना के क्रियान्वयन में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नही की जाएगी। जबकि खजुरी समेत कई ऐसे भी पंचायत है जहां योजना के मद एक बड़ी राशि की निकासी महीनों तो दूर वर्षो पूर्व कर ली गई है, जबकि कार्य आज तक प्रारंभ भी नही हो पाया है।

0 comments:

Post a Comment