जोकीहाट(अररिया) : जोकीहाट प्रखंड के सिसौना गांव के कसाब टोली में शुक्रवार को लगी आग से लगभग डेढ़ दर्जन गरीबों के घर व संपत्ति जलकर राख हो गये थे।
अमजद ट्रस्ट की अध्यक्षा शिखत जहां के निर्देश पर विधायक सरफराज आलम के प्रतिनिधि रफीक आलम एवं ट्रस्ट के अन्य सदस्यों ने सिसौना में शुक्रवार को 25 अग्निपीड़ितों के बीच एवं गैरकी मसुरिया के गोगरा गांव में दस अग्निपीड़ितों के बीच कंबल, लालटेन, बिस्कुट एवं अन्य राहत सामग्री का वितरण किया। राहत वितरण के दौरान गिरदा के पैक्स अध्यक्ष मो. सलीमुद्दीन, नौशाद आलम, एकराम हाफिज, मो. गुलाब, मो. हाशीम, मो. नसीमुद्दीन आदि शामिल उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment