Sunday, December 26, 2010

अगले वर्ष बनेगा परमान नदी पर डोमरा बांध पुल

फारबिसगंज: फारबिसगंज-कुर्साकांटा होते हुए सिल्लीगुड़ी को जोड़ने वाली मुख्य मार्ग डोमरा बांध सड़क स्थित परमान नदी पर वर्षो से प्रस्तावित पुल का निर्माण कार्य अगले वर्ष आरंभ हो जायेगा। सांसद प्रदीप सिंह ने शुक्रवार की संध्या मटियारी गांव के भ्रमण के दौरान जदयू नेता मुकेश सिंह ने आवास पर उक्त बातें कहीं। श्री सिंह ने कहा कि अति महत्वपूर्ण उक्त पुल का टेंडर शीघ्र होने वाला है जिसके बाद काम शुरू होगा। जबकि वर्ष 2012 में लोग फरोते से नदी से इस पार से उस पार जा सकेंगे। इस दौरान ग्रामीणों की समस्याएं सुनी तथा कई सुविधाएं उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया। जदयू नेता मुकेश कुमार सिंह के आवास पर आयोजित ग्रामीण मिलन कार्यक्रम में कई लोग मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment