Sunday, December 26, 2010
तालीमी बेदारी को लेकर जलसा
अररिया : अररिया प्रखंड के सरजमीने लहटोरा में शुक्रवार की रात इसलाहे मआशरा और तालिमी बेदारी को लेकर एक दिवसीय जलसा का आयोजन किया गया। मदनी मस्जिद लहटोरा में आयोजित इस जलसा में मुख्य अतिथि के रूप में हजरत मौलाना आबिद खां अलीग ने भाग लिया। उन्होंने अपनी तकरीर में कहा कि बगैर सामाजिक बुराईयां दूर किये हम बेहतर समाज की कल्पना नहीं कर सकते। इसके लिए लोगों को शिक्षित करना जरूरी है। इस अवसर पर इसलाहे मआशरा तंजीम के सचिव मौलाना अमीन अहमद खां चतुर्वेदी हाजीपुरी, मौलाना हदीशुल्लाह नसर भागलपुरी ने दहेज, रिश्वत और पर्दा पर विस्तार रूप से चर्चा की। जलसा के आयोजन कर्ता लहटोरा निवासी तसलीम बिंदी वाला ने कहा कि इस प्रकार के जलसे से सामाजिक बुराईयों को दूर करने में सहायता मिलती है। जलसे में बड़ी संख्या में अकीदत मंद मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment