Thursday, December 30, 2010
विवाद को ले लगायी घर में आग, ट्रैक्टर जला, प्राथमिकी
पलासी (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के पीपरा विजवार गांव में मंगलवार की संध्या पम्पसेट से खेत में पटवन करने के क्रम में मोटर साइकिल से पाईप फोड़ देने के विवाद को लेकर मारपीट करते हुए घर में आग लगाकर जला देने का एक मामला प्रकाश में आया है। इस अग्निकांड में घर में रखा सोनालिका ट्रैक्टर भी जल गया। इस बावत पीड़ित मो. तैयब आलम ने सिकटी थाना के रानीकट्टा गांव के हसीब के अलावे पलासी थाना के पीपरा गांव के बाजारू, मो. मुशिंद, मोजाहिद, जलील, मो. करीम सहित नौ व्यक्तियों के विरुद्ध पलासी थाना में कांड सं. 180/10 के तहत एक प्राथमिकी दर्ज कराया है। दर्ज मामले में सूचक में कहा है कि मंगलवार संध्या करीब 6.30 बजे वह पंप सेट से पाईप द्वारा अपना खेत पटवन करा रहा था, कि सिकटी थाना क्षेत्र के रानीकट्टा गांव के मो. हसीब ने मोटर साइकिल से पाईप फोड़ दिया। इसी बात को लेकर तू-तू, मैं-मैं होने लगी। इस क्रम मे उक्त सबों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए मारपीट करने लगा। बचाने आयी पत्नी को उन सबों ने मारपीट की। इस क्रम में मो. बाजारू व मो. करीम ने उनके घर में आग लगा दी। जिसमें रखा सोनालिका ट्रैक्टर भी जल गया। वहीं इस बावत थानाध्यक्ष आर.बी. सिंह ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment