Thursday, December 30, 2010

मवि गैयारी में हुआ बाल मेले का आयोजन

कुसियारगांव (अररिया) : प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय गैयारी (हरिजन) में मंगलवार को बाल मेला 2010 का आयोजन किया गया, जिसमें संकुलाधीन 17 विद्यालयों के छात्र-छात्रा द्वारा खेल-कूद, कविता पाठ भाषण आदि में भाग लिया, वहीं सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापक एवं शिक्षक बाल मेला में उपस्थित रहे, संकुल के प्रधानाध्यापक हरेन्द्र कुमार यादव, शारीरिक शिक्षक विजेन्द्र झा, वरीय शिक्षक मो. आरीफ रेजा, जुबेर आलम, फिरदोस आलम, मतलूब आलम, आबिद हुसैन आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment