सिकटी(अररिया) : जिला शिक्षक नियोजन अपीलीय प्राधिकार के आदेशानुसार प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की प्रक्रिया स्थगित कर दी गयी है। अब प्रमाण पत्रों के जांच के बाद सरकार द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार नियोजन पत्र वितरण किया जायेगा।
प्राधिकार के संशोधित आदेश के ज्ञापांक 1022 दिनांक 19.12.10 के अनुसार सिकटी प्रखंड शिक्षक नियोजन के लिए पूर्व में ज्ञापांक 1005 एवं 1006 दि. 13.12.10 द्वारा पुन: काउंसिलिंग का आदेश निर्गत किया गया था। लेकिन सरकार के अद्यतन आदेश में वैसे नियोजन इकाई के नियोजन पर रोक लगा दी गयी है जहां प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पायी है। जिसके कारण प्रमाण पत्रों की जांच नहीं हो पायी है। जिसके कारण प्राधिकार ने अभ्यर्थी से स्वहस्ताक्षरित प्राप्त प्रमाण पत्र बीईओ के माध्यम से जिला शिक्षा अधीक्षक अररिया को जांच हेतु उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। जांच के उपरांत वैध पाये जाने वाले प्रमाणपत्र धारी अभ्यर्थी में से चयन सूची बनाकर नियोजन किया जायेगा। इस आदेश से जहां एक बार फिर नियोजन अधर में लटक गया है। वहीं आगामी पंचायत चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगने की निकट संभावना ने इसे और दूर धकेल दिया है। अगर जांच की प्रक्रिया लंबी खिंची तो नियोजन इकाई में शामिल जनप्रतिनिधियों के चेहरे बदलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है।
0 comments:
Post a Comment