सिकटी(अररिया) : बिहार शिक्षा परियोजना के निर्देशानुसार प्रखंड के सभी संकुल संसाधन केन्द्रों पर बाल मेला का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमें पूरे संकुल के सभी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच विभिन्न प्रतियोगिता कराकर पुरस्कृत किया गया। सीआरसी मध्य वि. पड़रिया में शामिल कुल 28 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के बीच ऊंची, लंबी कूद, गणित दौड़, सुई धागा रेस, भाषण, कविता पाठ, रंगोली, समूह नृत्य एवं गान प्रतियोगिता में अव्वल आये छात्र-छात्राओं को संकुल संचालक रागीव अनवर, समन्वयक हसीबुर रहमान द्वारा औजार बक्स, कॉपी, कलम, नेल कटर आदि साम्रगी पुरस्कार स्वरूप दिया गया।
इस अवसर पर शिक्षक कविता घोष, मो. कैयूम, अनिल कु. सिंह, मुस्ताक आलम, संजीव कुमार, ललित ठाकुर, राजेश मंडल सहित विशिस अध्यक्ष लीला देवी, सचिव भुवनेश्वर बिहारी सहित अन्य शिक्षकगण व स्थानीय गणमान्य लोग उपस्थित थे।
0 comments:
Post a Comment