Wednesday, December 29, 2010

जमाअते इस्लामी का शिष्ट मंडल मिला पीड़ितों से

अररिया : जमाअते इस्लामी हिंद के शिष्ट मंडल ने सोमवार को कुर्साकांटा के बटराहा पहुंचकर पीड़ितों से भेंट की तथा पीड़ित परिवार के बीच बीस हजार रूपये का वितरण किया। शिष्ट मंडल का नेतृत्व जमाअते इस्लामी हिंद के प्रदेश उपाध्यक्ष हाजी नैय्यरूजमा ने किया। उन्होंने मृतक के परिजन को दस लाख, घायल को एक लाख और मृतक के परिजन को नौकरी देने की मांग की। शिष्टमंडल में जमाअते इस्लामी के अमीरे मोकामी, मो. मोहसिन, अब्दुल अहद, हासिम रजा आदि शामिल थे।

0 comments:

Post a Comment