Thursday, December 30, 2010
महिला कृषकों को दिया गया प्रशिक्षण
अररिया : रविवार को जिला कृषि कार्यालय के फार्म पर महादलित समुदाय की छह महिलाओं को गेहूं की सघनीकरण विधि का प्रशिक्षण रविवार को दिया गया। प्रशिक्षण में शामिल महिला मानती देवी, सुमित्रा देवी व फूलवती देवी ने बताया कि इस सघनीकरण विधि से गेहूं की खेती करने से पानी की बचत के साथ उत्पादन में भी वृद्धि होती है। मौके पर प्रशिक्षक के रूप में एसएमएस ज्ञान शंकर सिंह व बीएओ हेमन्त कुमार मौजूद थे। ज्ञात हो कि राज्य के कृषि सचिव सह अररिया जिले के प्रभारी सचिव सी के अनिल के निर्देशानुसार आगामी माह में पटना में राज्य स्तरीय महिला कृषक राज्य के कृषि सचिव सह अररिया जिले के प्रभारी सचिव सी के अनिल के निर्देशानुसार आगामी माह में पटना में आयोजित होने वाले राज्य स्तरीय महिला कृषक मेला आयोजित होने वाला है। जिसमें प्रशिक्षण प्राप्त महिला कृषक भाग लेंगी।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment