Monday, December 27, 2010

आपूर्ति समस्याओं की समीक्षा

अररिया : अनुमंडल क्षेत्र में व्याप्त आपूर्ति संबंधी समस्याओं को लेकर सोमवार को सदर अनुमंडल पदाधिकारी डा. विनोद कुमार ने समीक्षात्मक बैठक की। जिसमें जिला आपूर्ति पदाधिकारी रविंद्र राम तथा कई आपूर्ति पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में एसडीओ ने जनवितरण प्रणाली के दुकानदारों के बैंक खाते खुलने की अद्यतन रिपोर्ट पर समीक्षा शुरू की। कई प्रखंड में तो बीस फीसदी पीडीएस दुकानदार ही खाता खुलवाये है जिस पर सदर एसडीओ डा. कुमार ने तमाम एमओ को इसके लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया। उन्होंने कहा कि मंगलवार की शाम शत प्रतिशत दुकानदारों का खाता संख्या दूरभाष पर सूचित करें। एसडीओ ने तमाम आपूर्ति पदाधिकारियों को क्षेत्र से मिल रही शिकायतों पर तुरंत जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। बैठक में डीएसओ रविंद्र राम ने बताया कि अब जविप्र दुकानदारों को बैंक ड्राफ्ट बनाने तथा जमा करने से छुटकारा मिल जायेगा। अब सीबीएस सुविधा वाले बैंक में खाता रहने से सीधा स्लीप के माध्यम से राशि जायेगी। बैठक में एडीएसओ मो. नासीरउद्दीन, रानीगंज एमओ अजय कुमार, पलासी एमओ सुरेश कुमार, जोकीहाट एमओ हारूण रशीद, बसंत कुमार राम आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment