Monday, December 27, 2010

इंदिरा आवास खाता खुलवाने में मदद करें बीडीओ: शगुफ्ता

अररिया : जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के शासी निकाय की बैठक सोमवार को स्थानीय डीआरडीए सभा भवन में आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष सह डीआरडीए अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने की। बैठक के दौरान मनरेगा, इंदिरा आवास, एसजीएसवाई समेत कई विषयों पर विस्तृत समीक्षा की गयी। इस दौरान सरकार के नियमानुसार कुछ कर्मियों की सेवा अवधि का विस्तार करने, संविदा पर नियुक्त कर्मियों का मानदेय बढ़ाने, बाढ़ में दिये गये प्रशिक्षण का बकाया भुगतान करने, डीआरडीए प्रशासन में माह नवंबर 10 तक व्यय एवं 2010-11 के बजट को आंशिक संशोधन के निर्णय के साथ प्रस्ताव पारित किया गया। इस मौके पर डीआरडीए अध्यक्ष शगुफ्ता अजीम ने कहा कि इंदिरा आवास योजना की जमीनी सच्चाई काफी चिंतनीय है। आवास मद का बैंक खाता खुलवाने में तमाम बीडीओ नये नये पैंतरे अपनाते हैं जो लाभुकों के लिए परेशानी उत्पन्न करती है।
मनरेगा विषय पर श्रीमती अजीम ने डीडीसी, डीआरडीए निदेशक समेत कई अधिकारियों को योजनाओं की स्थल जांच करने का निर्देश दिया। इसके अलावा उन्होंने आक्रोशित लहजे में कहा कि बार बार मांगने के बाद भी 2007-08 से अब तक मनरेगा का विवरण नहीं दिया जाना पीओ के मानसिकता को जाहिर करता है। एसजीएसवाई योजना की समीक्षा में श्रीमती अजीम ने कहा कि गरीबी उन्मूलन करने का दावा खोखला साबित हो रहा है। प्रशासन इसे लागू करने में सख्ती नहीं दिखा पा रही है। इन सब बातों का समर्थन सिकटी विधायक आनंदी प्रसाद यादव, सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा ने भी किया। इस अवसर पर उपविकास आयुक्त उदय कुमार सिंह, डीआरडीए निदेशक जफर रकीब, विप सदस्य प्रतिनिधि ओमप्रकाश चौधरी, रानीगंज विधायक प्रतिनिधि उमेश मिश्रा, मो. अशफाक, डीएओ वैद्यनाथ यादव आदि मौजूद थे।

0 comments:

Post a Comment