Wednesday, December 29, 2010

दुलार से मुस्कान: दो दिवसीय एलआरजी प्रशिक्षण संपन्न

सिकटी (अररिया) : युनिसेफ द्वारा संचालित दुलार से मुस्कान योजना अंतर्गत दो दिवसीय एलआरजी प्रशिक्षण गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास सभा भवन में समापन किया गया। इस प्रशिक्षण में आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 112570 तथा 124 को शामिल किया गया। जिसमें पोषक क्षेत्र से जुड़ी आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं भीसीडी के दौरान चयनित एलआरपी को प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान दुलार रणनीति से जुड़े प्रशिक्षक बलभद्र मिश्र व शंकर कुमार ने आंगनबाड़ी केन्द्रों से मिलने वाली सेवाओं को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान किशोरी बालिका को विस्तार से बताया। प्रशिक्षण के दौरान किशोरी बालिका को सप्ताह में एक आयरन की गोली खिलाने के लिए प्रेरित किया। किशोरियों का शादी सही उम्र में 18 वर्ष के बाद कराने पर बल दिया। ताकि कम उम्र में होने वाली शादी से बिमारियों के बारे में विस्तार से बताया। गर्भवती महिला को गर्भ का पता चलते ही टीटी लगाने के बारे में बताया तथा प्रत्येक माह आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन करने का सलाह भी दिया। चार माह से सात माह तक आयरन की गोली के सेवन के बारे में विस्तार से बताया तथा प्रसव अस्पताल में हीं कराने का जोर दिया। धात्री माता के बारे में खान-पान उचित देखभाल की सलाह दी ताकि जच्चा-बच्चा स्वस्थ्य रह सकें। जन्म से लेकर 6 वर्ष तक की बच्चों को पड़नेवाली टीका के बारे में विस्तार पूर्वक बताया जिससे समाज से कुपोषण को दूर भगाया जा सकें। इस मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी नमिता घोष, टंकक लिपीक जय मंगल बैठा, गौतम राय के अलावा सेविका, सहायिका व चयनित एलआरपी मौजूद थी।

0 comments:

Post a Comment