Sunday, December 26, 2010

संध्याकालीन कोर्ट में मामले के निष्पादन में गति नही

अररिया : स्थानीय अदालत में अपने निर्धारित समय-सीमा के तहत संचालित संध्याकालीन कोर्ट जहां नियमित ढंग से चल रहा है, वहीं वकीलों द्वारा इस कोर्ट से अलग रहने के आह्वान के कारण मामले के निष्पादन में गति नही आ रहा है।
इस कोर्ट में प्रथम श्रेणी न्यायिक दंडाधिकारी आर.के. राय पदस्थापित है, जो प्रत्येक न्यायालय कार्यवाही के बाद भी इस कोर्ट के लंबित मामले के निष्पादन में प्रयत्‍‌नशील है। बावजूद अब तक माप एवं तौल अधिनियम के तहत सी सी 208/09 के एक मामले निष्पादित हो पाया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त कोर्ट में निर्धारित किये गये एक्टो के तहत करीब डेढ़ सौ मामलों को त्वरित निष्पादन के लिए भेजे जाने का आदेश तो मिला। परंतु वर्तमान मे इस कोर्ट में मात्र करीब ढाई दर्जन मामले लंबित है। अन्य मामलों निर्धारित तारीखों पर यहां भेजे जाने की उम्मीद है। उधर बिहार स्टेट बार काउंसिल पटना के निर्देशानुसार अरिरिया के अधिवक्तागण इस कोर्ट के कार्य से बिल्कुल अलग है।

0 comments:

Post a Comment