Monday, December 27, 2010

काम नहीं मिलने पर मजदूरों का प्रदर्शन

बसैटी (अररिया) : रानीगंज के धोबिनिया पंचायत स्थित डुमरा गांव के ग्रामीणों ने महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना से मजदूरों को काम नही मिले जाने का आरोप लगाते हुए प्रदर्शन किया। मजदूरों का आरोप था कि उन्हें जाब कार्ड नही दिया जा रहा है। जो लोग काम करने वाले नही हैं उसे जाब कार्ड दिया गया है। इधर, मुखिया चंद्रिका प्रसाद सिंह ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताया है। मजदूरों का कहना था कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण अधिकांश योजना कागजों पर चलती है। इधर कार्यक्रम पदाधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि घघरी पंचायत में मनरेगा के तहत चार योजनाएं चल रही है और मजदूरों को काम भी मिल रहे हैं। यदि किसी का जॉब कार्ड नहीं बना है तो उसे बनवा दिया जायेगा। जबकि मुखिया श्री सिंह ने बताया कि पंद्रह सौ से अधिक लोगों को जॉब कार्ड दिया गया है। मजदूरों को काम भी मिला है। कुछ काम नहीं करना चाहते हैं। मजदूर मुख्तार आलम, अख्तर आलम, अलीउद्दीन, उम्र अली, यूसुफ आदि ने जॉब कार्ड तथा काम मांग की है।

0 comments:

Post a Comment