Thursday, December 30, 2010

रानीगंज (अररिया), जाप्र: प्रखंड के परसाहाट पंचायत में पंचायत सचिव व मुखिया के खिलाफ सोलर लाइट की खरीददारी में भारी अनियमितता का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण राजेश पाठक ने प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर मामले की जांच करने की मांग की है। आवेदन पर स्थानीय सरपंच की अनुशंसा भी है। वहीं, आवेदन की प्रति जिलाधिकारी व ग्रामीण विकास मंत्रालय को भी भेजी गयी है। आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2006-87 एवं 2008-09 में गांवों को रोशन करने के लिए 16 सोलर लाइट खरीदे गये। इन लाइटों के लिए भुगतान की गयी 40 हजार प्रति सोलर लाइट की कीमत वास्तविक मूल्य से काफी अधिक है। आवेदन में मुखिया एवं पंचायत सचिव की मिली भगत से सरकारी राशि का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया गया है तथा जमा की गयी रसीद को भी फर्जी बताया गया है। आवेदन के आशय की पुष्टि पंचायत के सरपंच मुकेश मिश्र ने भी अपने अनुशंसा में की है। इस संबंध में पंचायत के मुखिया ने आरोप को बेबुनियाद बताते हुए कहा है कि सभी सोलर प्लेटों की खरीददारी नियमानुसार की गयी है

सिकटी(अररिया) : संकुल संसाधन आदर्श मवि बरदाहा के अधीन 24 विद्यालयों का दो दिवसीय बाल मेला का आयोजन मंगलवार को संपन्न हो गया। इस मेला मेला में छात्र व छात्राओं के बीच खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। खेल प्रतियोगिता में लंबी कूद, उंची कूद, बालिका सायकिल दौड़, गणित दौड़, सुई धागा दौड़, शतरंज प्रतियोगिता, भाषण, कविता पाठ, समूह गीत, समूह नृत्य, चित्रांकण, कबड्डी, खो-खो आदि प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पर आये प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। जबकि सभाध्यक्ष राजेश कुमार मिश्र थे। मंच संचालन सत्य नारायण मंडल व विनोद मंडल ने किया। संजय नंदन विश्वास, मुख्तार आलम, दिनेश प्र. पासवान, नीलम कुमारी, माधवी कुमारी की भूमिका सराहनीय रही। वहीं खेल प्रशिक्षक के रूप में आबिद हुसैन, सुलेमान, राज कुमार आदि मौजूद थे। खेल को सफल बनाने में संकुल समन्वयक वसीकुर्रहमान व संकुल संसाधन केन्द्र संचालक प्रधानाध्यापक काशीनाथ मिश्र की भूमिका सराहनीय रही।

0 comments:

Post a Comment