Thursday, December 30, 2010

शिक्षक नियोजन: प्रक्रिया स्थगन से अभ्यर्थियों में असमंजस

रानीगंज (अररिया) : प्रखंड शिक्षक नियोजन 2008 की प्रक्रिया स्थगित होने के कारण अभ्यर्थियों में जहां उहापोह की स्थिति बन गयी है वहीं नियोजन ईकाई पर भी कई सवाल खड़े हो गये हैं। जिला शिक्षा अधीक्षक ने ज्ञापांक 1800 दिनांक 27 दिसंबर के निर्देशानुसार द्वितीय चरण के प्रखंड शिक्षक नियोजन अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों के सत्यापन नहीं होने के कारण काउंसिलिंग को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। नियोजन के लिए प्रतिनियुक्त वैजू झा ने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का पूर्ण सत्यापन के बिना नियोजन का सवाल ही नहीं उठता। वहीं सूत्र बताते हैं कि कई दर्जन अभ्यर्थियों का प्रमाण पत्र कार्यालय से गायब है। इस संबंध में बीईओ श्री झा का कहना है कि इन बातों से इनकार नहीं किया जा सकता परंतु पूर्ण जांच के बाद ही कुछ कहा जा सकता है। शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया के स्थगित होने से अभ्यर्थियों में असमंजस की स्थिति बन गयी है वहीं नियोजन के नाम पर अवैध धन की उगाही करने वालों के होंठों पर भी पपड़ी जमने लगी है।

0 comments:

Post a Comment