Thursday, December 30, 2010

पड़रिया में बकरा के कटान से मिलेगी निजात: विधायक

सिकटी(अररिया) : नव निर्वाचित भाजपा विधायक आनंदी प्र. यादव ने मंगलवार को प्रखंड के कटाव क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा तीरा हाट पर एक महती सभा को संबोधित करते कहा कि मध्य विद्यालय पड़रिया में बकरा नदी से हो रहे कटाव को रोकने के लिए बोल्डर की स्वीकृति मिल गयी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जो चिरान कार्य अवरूद्ध हुआ था उसको भूधारी से समझौते के तहत अविलंब शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि तीरा हाट पर बकरा नदी से विस्थापित जो लोग रह रहे हैं उसे बचाने के लिए सरकारी जमीन उपलब्ध कराने का निर्देश अंचलाधिकारी को दिया गया है। गत अगस्त माह में हुए विस्थापित लोगों को अभी तक कोई भी राहत सामग्री नहीं मिलने पर उन्होंने कहा कि इस संबंध में सीओ को निर्देश दे दिया गया है तथा अविलंब राहत सामग्री दिलाने का निर्देश दिया।
इस अवसर पर भाजपा प्रखंड अध्यक्ष राम कुमार झा उर्फ मुन्ना झा, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष देवी प्र. सिंह, राजकुमार झा, जिला प्रतिनिधि बब्बन झा, सुरेन्द्र यादव, विजय विश्वास, दयानंद मंडल, दिलीप झा आदि भाजपा कार्यकत्र्ता उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment