Wednesday, December 29, 2010

बीमारी भगाने के लिए गठित करें आरआरटी: सीएस


अररिया : जिला स्वास्थ्य समिति के तत्वावधान में आईडीएसपी कार्यक्रम को लेकर जिले के चिकित्सकों के लिए मंगलवार को डीआरडीए सभा भवन में एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित की गयी। प्रशिक्षण का उद्घाटन सिविल सर्जन डा. धनुषधारी प्रसाद ने किया। प्रशिक्षण के शुरूआत में सीएस ने कहा कि ग्रास रूट तक के बीमारी को भगाने के लिए रेपिड रिस्पोन्स टीम गठन करें। इस टीम के माध्यम से एएनएम, आशा, पर्यवेक्षक घर-घर घूमकर रिपोर्ट तैयार करेंगे। इस तरह कार्यक्रम करने से क्षेत्र में टीवी, फलेरिया, मलेरिया, कोलेरा, एड्स, पोलियो, हेपेटाइटिस आदि बीमारी से त्रस्त्र लोगों की संख्या तथा मृतकों की सही जानकारी एकत्र हो सकती है। उन्होंने तमाम चिकित्सकों को सूचना तंत्र मजबूत करने का निर्देश दिया। इस मौके पर एसीएमओ डा. सी.के. सिंह ने कहा कि आईडीएसपी के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग जिला को रोग मुक्त बनाने में सफल हो सकता है। जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम रेहान, अशरफ, महामारी विशेषज्ञ अमलेन्दु कुमार झा आदि ने भी आईडीएसपी के उद्देश्यों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी। यहां ज्ञात हो कि इस प्रशिक्षण में प्रत्येक पीएचसी से दो-दो चिकित्सकों को बुलाया गया था। परंतु उपस्थित मात्र 10 ही हुए। इस अवसर पर एडीपीआरओ योगेन्द्र कुमार लाल, डाटा प्रबंधक अनिल कुमार, डीपीएम एड्स अखिलेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment