जोकीहाट/बसैटी(अररिया) : जोकीहाट व रानीगंज प्रखंड अंतर्गत सभी सीआरसी में दो दिवसीय बाल मेला मंगलवार को संपन्न हो गया। बाल मेला में दर्जनों छात्र/छात्राओं ने विभिन्न खेलकूद, भाषण से आपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर मेले में उपस्थित शिक्षकों अभिभावकों को आकर्षित किया। मेले को सपंन्न कराने में बीईओ गयासुद्दीन अंसारी, बीआरपी मो. जमाल, सचिव मुजाहिद आलम, संजय स्नै, शमीम अंसारी, हबीबुर्रहमान, इश्तियाक आलम आदि की सराहनीय भूमिका रही।
वहीं, बसैटी से संसू के अनुसार संकुल स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन गनौरी दास मध्य विद्यालय नारायणपुर के प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में उत्प्रेरण केन्द्र मध्य विद्यालय कदवा के छात्रों ने लंबी कूद में अमर कुमार ने प्रथम स्थान और रंजीत कुमार तृतीय स्थान प्राप्त किया। जबकि 200 मीटर दौड़ में अमर कुमार ने प्रथम स्थान और रंजीत कुमार ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। संकुल संसाधन केन्द्र के समन्वयक कालिका पासवान ने बताया कि संकुल के सभी विद्यालयों के छात्र/छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी सफल प्रतिभागियों को मंगलवार को पुरस्कृत किया गया।
0 comments:
Post a Comment