Thursday, December 30, 2010
पांच संकुलों में हुआ बाल मेला का आयोजन
कुर्साकाटा(अररिया) : मंगलवार को प्रखंड के पांच संकुलों में बाल मेला का आयोजन किया गया। कपरफोड़ा, कुर्साकाटा, कुआड़ी, रहटमीना, सौरगांव इस बाल मेला के आयोजन में मुख्य विषय के रूप में पर्यावरण सुरक्षा को रखा गया। जिसमें शिक्षक बच्चों को पर्यावरण सुरक्षा तथा ग्लोबल वार्मिग से अवगत कराने का काम किया। इस मेला में छात्र एवं छात्राओं के बीच दौड़, लंबी दौड़, ऊंची दौड़, साइकिल दौड़, भाषण एवं कविता पाठ आदि का प्रतियोगिता आयोजित कर बच्चों को पुरस्कृत किया गया। मौके पर प्रधानाध्यापक अवधेश ठाकुर, केदार नाथ विश्वास, परमानंद मंडल, ब्रह्मदेव सिंह, दिलीप वर्मा, दिनेश लाल दास आदि अनेकों शिक्षक मौजूद थे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment