Thursday, December 30, 2010

खुले आसमान में जीने को विवश अग्निपीड़ित

जोकीहाट(अररिया) : प्रखंड के चिन्हनियां पंचायत के मधेली गांव में रविवार की रात आग लगने से लगभग सौ घर जल गये थे। जिसमें लाखों रूपये का नुकसान हुआ था। भीषण ठंड में अग्निपीड़ित छोटे-छोटे बच्चों के साथ खुले आसमान के नीचे रात गुजारते हैं। ध्रप लाल एवं संतोष विश्वास ने बताया कि दो दिनों से बच्चे खाने को बेताब हैं। घर में रखा सारा अनाज जल गया। सरकार की ओर अब तक कोई खाद्य सामग्री नहीं मुहैया करायी गयी है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से सभी अग्निपीड़ितों को इंदिरा आवास दिलाने की मांग की है।

0 comments:

Post a Comment