Wednesday, December 29, 2010

महिला सशक्तीकरण को मजबूत करते हैं एसएचजी

अररिया : जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग के सहायक निदेशक गोपाल प्रसाद ने कहा है कि स्वयं सहायता समूह महिला सशक्तीकरण को मजबूत करते हैं। एसएचजी के माध्यम से महिला अपने अंदर छिपे हुनर को सामने लाकर आर्थिक रूप से भी सबल हो रही है। श्री प्रसाद यह बात मंगलवार को ग्रामीण विकास समिति के द्वारा मध्य विद्यालय अररिया बस्ती बैरगाछी में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद कही। समिति द्वारा एसएचजी ग्रुप के प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन दीप जलाकर श्री प्रसाद ने किया। मौके पर उपस्थित सांसद प्रतिनिधि संजय कुमार मिश्रा ने महिलाओं से अधिक से अधिक संख्या में भागीदारी कर ग्रुप के माध्यम से सबल होने की अपील की। संस्था के अध्यक्ष सुब्रत सिन्हा, सचिव रामा मल्लिक ने भी महिलाओं को संबोधित किया। अध्यक्ष श्री सिन्हा ने बताया कि कुल पचास समूह को प्रशिक्षण दिया जाता है। पहले चरण में पांच ग्रुप को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। ट्रेनर के रूप में मो. कमर मासूम व मीनू कुमारी मौजूद थी। इस अवसर पर डीडीडब्लूएस के जिला समन्वयक साकेत कुमार श्रीवास्तव, कामता के कोषाध्यक्ष सुकेश कुमार चौधरी, नव विकास बिहार के उपाध्यक्ष राजीव कुमार वर्मा, प्रमोद कुमार यादव, अभिषेक सिन्हा आदि उपस्थित थे।

0 comments:

Post a Comment